चोरी के प्रकरण में रिपोर्ट के महज 24 घंटों के भीतर सरकण्डा पुलिस की कार्रवाई
ई-रिक्शा का बैटरी चार्जर और ड्रोन कैमरा चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
दो अलग-अलग प्रकरणों में चोरी गई मशरूका कीमती 1,01,300 रुपये आरोपी के कब्जे से बरामद
सरकंडा/बिलासपुर
आरोपी का नाम: विकास उर्फ गट्टू महराज
पिता का नाम: राम कुमार पाण्डे
उम्र: 19 वर्ष
निवासी: बंगालीपारा गली नं. 3, जायसवाल आटा चक्की के पास, सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
मामले का संक्षिप्त विवरण:
प्रार्थी तेजस्वी वर्मा ने दिनांक 02.12.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बंगालीपारा में किराए के रूम में रहता है और पार्ट टाइम वीडियो शूटिंग का कार्य करता है। 01.12.2024 की रात को खाना खाकर वह सो गए थे, लेकिन सुबह उठने पर देखा कि उनके सोनी कंपनी का कैमरा, ड्रोन कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक ईविंग मशीन चोरी हो गए थे। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 95,300 रुपये थी। इस रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।
इसी प्रकार, प्रार्थी राजू जैन ने भी 02.12.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ई-रिक्शा चलाता है और रोज की तरह उसने अपनी रिक्शा को घर के सामने लॉक करके खड़ा किया था। सुबह के समय उसने देखा कि रिक्शा के बैटरी चार्जर, जिसकी कीमत 6,000 रुपये थी, चोरी हो गया था। इस रिपोर्ट पर भी अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश की गई।
पुलिस कार्यवाही और गिरफ्तारी:
सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद संदेही आरोपी विकास पाण्डेय के रूप में पहचाना गया। इस जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी किए गए सामान को घर में छिपाकर रखने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के घर से सभी चोरी गए सामान बरामद किए, जिनकी कुल कीमत 1,01,300 रुपये थी।
आरोपी विकास पाण्डे उर्फ गट्टू को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।
कार्यवाही में योगदान:
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय, सउनि देवेन्द्र तिवारी, प्र.आर. शोभित कैवर्त, आर. मुकेश शर्मा, शिव जोगी और अन्य पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।