विकास खंड तखतपुर अंतर्गत संकुल केन्द्र कुरेली शास. पूर्व मा.शाला खजूरी में संकुल स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

जे के मिश्र / राष्ट्रीय अविष्कार अंतर्गत संकुल स्तरीय क्वीज / बुक स्पिड रिडिग प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें संकुल केन्द्र कुरेली के सभी शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के बालक बालिकाओं ने भाग लिया।
विज्ञान, गणित एवं प्रौद्योगिकी के प्रश्नोत्तरी के परिणाम:-
प्रथम स्थान M/S सकेती
द्वितीय स्थान M/S कुरेली
तृतीय स्थान M/S खजुरी प्राप्त किया।
हिन्दी अंग्रेजी, स्पीड रिडिंग प्रतियोगिता के परिणाम:-
प्रथम स्थान M/S सकेती
द्वितीय स्थान M/S खजूरी
तृतीय स्थान M/S कुरेली
प्राथमिक स्तर पर हिन्दी अंग्रेजी स्पीड रिडिंग के परिणाम:-
प्रथम P/S कुरेली
द्वितीय P/S खजूरी , तृतीय स्थान में P/S मेडपार बाज़ार ने प्राप्त कियायह कार्यक्रम / प्रतियोगिता एक राष्ट्रीय अभियान है जो पूर्ण रूप से विद्यार्थी केंद्रित है। जो विद्यार्थी इसमें भाग लिए , वे निश्चित रूप से कुछ नया सीखे होंगे तथा प्रेरणा मिला होगा। चयनित प्रतिभागियों को अगले चरण की बहुत शुभकामनाएं यह कार्यक्रम हार जीत के लिए नही है अपितु विज्ञान के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाने के लिए है।
कार्यक्रम का सफल संयोजन एवं डिजाइन गौरी शंकर कौशिक द्वारा किया गया
कार्यक्रम में कुरेली संकुल समन्वयक।जी.पी.उपाध्याय,लाखासार संकुल समन्वयक शिव प्रसाद ध्रुव हाई स्कूल प्रभारी प्राचार्य कमलेश प्रधान पाठक खजूरी से टी.आर.साहू, एम आर यादव,कमल कौशिक, सुनिल कुर्रे, दिलिप यादव,प्रधान पाठक सकेती से एम.आर.मानिकपुरी सिद्ध राम कर्ष, अनिल जयसवाल,भगत राम साहू, तिवारी मैडम, विजय लकड़ा, कुरेली से ललित राजपूत, कौशिक मेडपार बाजार से ए पी एस पवार की गरिमामय उपस्थिति रही।
संकुल कुरेली के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का शक्रिय सहयोग रहा।सदभाव पूर्ण एवं उच्चतम आदर्श मानक के साथ कार्यक्रम समपन्न हुआ। संकुल समन्वयक जी पी उपाध्याय ने आगामी माह में तीन दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का निर्धारण करते हुए कहा कि संकुल केन्द्र के दसों स्कूल मिल कर माह दिसम्बर में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा जिसके लिए खेल प्रभारी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मेडपार बाजार के शिक्षक ए पी एस पवार रहेंगे। इसमें बालक बालिकाओं के साथ शिक्षक, शिक्षिका एवं पालकों का खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा।
आभार प्रदर्शन श्री उमेश कौशिक जी एम.एस.खजूरी द्वारा किया गया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *