शैलेश शर्मा : रायगढ़ : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 14 अक्टूबर को एक दिवसीय रायगढ़ जिले के लैलूंगा प्रवास पर आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री साय 14 अक्टूबर को दोपहर 2.15 बजे ग्राम-सिलौटा, जिला-सूरजपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 3 बजे लैलूंगा आयेंगे। मुख्यमंत्री साय अपरान्ह 3.5 बजे वृहत सम्मेलन एवं उरांव समाज के करमा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री साय शाम 4.10 बजे लैलूंगा से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
![Deepak Mittal](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-24-at-14.00.44_f2362690-96x96.jpg?d=https://navbharattimes24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)