जे के मिश्र / बिलासपुर – मंगला कॉलेज मैदान में आयोजित जगराते के दौरान एक महिला को अज्ञात महिला द्वारा चेन स्नैचिंग का शिकार बनाया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला भीड़ का फायदा उठाकर पीड़िता की सोने की चेन खींचकर मौके से फरार हो गई। इस घटना के बाद पीड़िता ने सरकंडा थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।
सूत्रों के अनुसार, पीड़िता बबीता ठाकुर, जो नामांगन कॉलोनी की निवासी हैं, 11 अक्टूबर की रात लगभग 11:30 बजे मंगला कॉलेज मैदान में जगराता देखने गई थीं। जब वह भीड़ के बीच थीं, उसी दौरान धक्का-मुक्की में एक अज्ञात महिला ने उनके गले से करीब 35,000 रुपये की सोने की चेन झपट ली। घटना के बाद आरोपी महिला वहां से तुरंत गायब हो गई।
पीड़िता ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद सरकंडा पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अब घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी महिला की पहचान करने और उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है।
![Deepak Mittal](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-24-at-14.00.44_f2362690-96x96.jpg?d=https://navbharattimes24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)