जे के मिश्र बिलासपुर। मैग्नेटो मॉल के सामने देर रात एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बचा, जब एक क्रेटा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में कार के बोनट के परखच्चे उड़ गए, लेकिन गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
जानकारी के अनुसार, क्रेटा चालक व्यापार विहार की तरफ से आ रहा था, तभी कार अचानक से अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे की तीव्रता इतनी थी कि कार के अगले हिस्से के टुकड़े-टुकड़े हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्रेटा चालक नशे की हालत में था, जिसने नियंत्रण खो दिया और दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दुर्घटना के दौरान सड़क पर अन्य वाहन भी थे, लेकिन सौभाग्य से एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस को घटना की सूचना दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।