Bhopal: रावण दहन के दौरान एक युवती के साथ मारपीट, जोड़े की पुलिसकर्मियों ने की खूब धुनाई

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

भोपाल: fight between girl and police man, राजधानी भोपाल में विट्ठल मार्केट में हो रहे रावन दहन कार्यक्रम में एक युवक युवती और पुलिस वालों में जमकर विवाद हो गया है। बात यहीं नहीं रुकी बल्कि मारपीट तक पहुंच गई।

दरअसल, हर साल की तरह इस बार भी विट्ठल मार्केट में रावण दहन कार्यक्रम देखने के लिए बड़ी तादात में भीड़ पहुंची थी। इस दौरान एक युवक और युवती कुर्सी को लेकर लोगों से भिड़ गए। दोनों ने एक युवती से कुर्सी में बैठने को लेकर मारपीट की। जिसके बाद पीड़िता ने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी से इसकी शिकायत की।

जानकारी मिलने पर जब पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो उन्होंने पुलिस को भी अपशब्द कहना शुरू कर दिया और अभद्रता की। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों से दोनों ने जमकर मारपीट भी की और गाली-गलौज कर दी। जवाब में पुलिस ने भी दोनों को जमकर धुन दिया। बाद में दोनों को लेकर पुलिस की एक टीम हबीबगंज थाना के लिए रवाना हो गई।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *