(तरुण साहू) : अर्जुंदा में अमर शहीद गजरू राम मांडवी की शहादत का सम्मान समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री कुंवर निषाद जी रहे, जबकि अध्यक्षता श्री चंद्रहास देवा गनजी, अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा ने की। विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती सरिता नेता, सरपंच ग्राम पंचायत मटियाअ, और श्री जीतू राम उईके, ग्रामीण अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण और सम्मान
समारोह के दौरान अमर शहीद गजरू राम मांडवी की पत्नी को शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर माननीय विधायक महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, स्व. रतनलाल मांडवी, भूतपूर्व सैनिक महाबती मांडवी, और स्व. श्री महावीर हरमुख की पत्नी राधाबाई हरमुख को भी सम्मानित किया गया।
समर्पण शिक्षा समिति का योगदान
समर्पण शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रशांत ठाकुर, उपाध्यक्ष शीतल ध्रुव, सचिव लीलाधर मांडवी और अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। समिति द्वारा प्राथमिक, मिडिल और हाई स्कूल के छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस वर्ष इन बच्चों को माननीय विधायक श्री कुंवर निषाद जी के हाथों से सम्मानित किया गया।
समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथि
समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र से सेवानीष्त श्री परदेसी राम पटेल, पूर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष श्री मोहन ठाकुर, श्री शंभू राम मांडवी, गोड समाज के अध्यक्ष, श्री लखन सिंह मंडावी उपाध्यक्ष, और अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान अमर शहीद की स्मृति में उनके योगदान को याद किया गया और सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
समारोह के मुख्य बिंदु
1. अमर शहीद गजरू राम मांडवी की वीरता और बलिदान को नमन।
2. गणमान्य अतिथियों द्वारा शहीद की पत्नी और परिवार का सम्मान।
3. समर्पण शिक्षा समिति के सहयोग से छात्र-छात्राओं का पुरस्कार वितरण।
4. समाज के विभिन्न वर्गों के नेताओं और ग्रामीणों की विशेष उपस्थिति।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकजुट होकर देशभक्ति के गीत गाए और शहीदों की स्मृति में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।