कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने दीपका थाना में पदस्थ दो एएसआई को सस्पेंड कर दिया है।
बताया जा रहा है कि गेवरा स्टेडियम में गणेशोत्सव पंडाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिए एएसआई की ड्यूटी लगायी गयी थी।
आरोप है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक बाइक सवार द्वारा मौके पर उधम मचाते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित की जा रही थी।
जिसे दोनों एएसआई ने मिलकर जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियों वायरल होने पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने दोनों एएसआई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।