बलौदा बाजार : जिले से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। मोहतरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 7 व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के वक्त ये सभी लोग गांव के पास तालाब किनारे एक पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक मौसम ने करवट ली और आकाशीय बिजली चमकी, जिसकी चपेट में ये लोग आ गए।
इस हादसे में सुरेश साहू, संतोष साहू, पप्पू साहू, पोखाराम विश्वकर्मा, थानेश्वर साहू, देवदास और विजय साहू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चेतन साहू, बिंदराम साहू और बिसंभर साहू घायल हो गए।
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। चेतन साहू की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीण और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।