![](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/08/image_editor_output_image968482300-17251124295792109979063903744913-898x1024.jpg)
बिलासपुर : बिलासपुर पुलिस ने अश्लील और आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में एमिगोस और तंत्रा बार पर कड़ी कार्रवाई की। सिविल लाइन और तारबाहर पुलिस की संयुक्त टीम ने इन दोनों बारों में छापा मारा।
पुलिस को शिकायतें मिली थीं कि बार संचालक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर महिलाओं की अश्लील पोस्ट और सामग्री साझा कर रहे थे। इन गतिविधियों से बार में अश्लीलता और आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा था।
शिकायतों के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की और छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री जब्त की।
![](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/09/img-20240906-wa0016-1024x7684577716206921033188-1.jpg)
इस कार्रवाई का नेतृत्व सीएसपी निमितेश सिंह ने किया, और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस का यह कदम महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराधों पर सख्ती से निपटने की दिशा में उठाया गया है।
इस छापेमारी में बिलासपुर पुलिस ने बार संचालकों और प्रबंधन के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की शुरुआत की है। पुलिस ने उन पर अश्लीलता फैलाने और समाज में आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप लगाया है।
ये बार संचालक न केवल अपने प्रतिष्ठान में बल्कि सोशल मीडिया पर भी अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित कर रहे थे, जिससे समाज में नकारात्मक प्रभाव फैल रहा था।
![](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/09/img-20240906-wa0018-1024x7683337269903273013045-1-300x225.jpg)
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल लाइन और तारबाहर थाना के अधिकारियों को त्वरित और ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके तहत दोनों बारों पर एक साथ छापेमारी कर आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई।
पुलिस ने इन बार संचालकों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लील कार्य), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 (अश्लील सामग्री का प्रसार), और स्त्री अशिष्ट रूपण अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया है।
यह कार्रवाई पुलिस की महिला और बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराधों के प्रति गंभीरता को दर्शाती है। बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर शहर में असामाजिक तत्वों और अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है।
पुलिस का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार और अश्लीलता फैलाने वाले बार या अन्य स्थानों पर सख्त नजर रखी जाएगी, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
![Deepak Mittal](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-24-at-14.00.44_f2362690-96x96.jpg?d=https://navbharattimes24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)