![](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/08/img-20240822-wa00412822090477812245295-884x1024.jpg)
निर्मल अग्रवाल : मुंगेली – कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली के आदेश क्रमांक / 1812/ स्थापना/03/ वरि. सूची / सहायक शिक्षक एल.बी./2024 के तहत दिनांक 13.08.2024 को सहायक शिक्षको का वरिष्ठता सूची जारी कर दावा आपत्ति का समय दिनांक 27.08.2024 तक दिया गया था ।
परन्तु आज एक सप्ताह होने के बाद भी अनअंतिम वरिष्ठता सूची जारी नहीं की गई हैं साथ ही हमारे जिला मुंगेली में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक की पदोन्नति लंबित है प्राथमिक शाला प्रधान पाठक की पदों पर पदोन्नति और रिक्त पदों की सूची अति शीघ्र जारी हो .
![](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/09/img-20240906-wa00294300182257291074628.jpg)
यह मांग लक्ष्मीकांत जडेजा जिला अध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ मुंगेली ने जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली से मिलकर किया है।
संगठन ने लगातार सहायक शिक्षक से प्राथमिक शाला प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति के लिए मोर्चा खोला हुआ है और लगातार ज्ञापन सौंप कर विभाग को जगाने का काम कर रहा है।
ज्ञापन देने वालो में लक्ष्मी कांत जड़ेजा जिला अध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ मुंगेली, गिरधर मानिकपुरी जिला पदाधिकारी, कमलेश पटेल जिला पदाधिकारी, इंद्राज पाटले ,मनोज अंचल, राजेंद्र जोशी सहित बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक उपस्थित थे।
![Deepak Mittal](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-24-at-14.00.44_f2362690-96x96.jpg?d=https://navbharattimes24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)