निर्मल अग्रवाल : मुंगेली-स्कूल शिक्षा विभाग मे कार्यरत शिक्षक,कर्मचारी अधिकारियों की उपस्थिति मे 04 सितम्बर 2024 को टॉप इन टाउन होटल मे एक विशेष समारोह आयोजित कर तत्कालीन DEO जी. पी. भारद्वाज जी को साल, श्रीफल, स्मृतिचिन्ह भेटकर खुशनुमा माहौल मे विदाई दी गई।
समारोह मे उपस्थित जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान कोरबा के प्राचार्य रामहरि सराफ, समग्र शिक्षा जिला कोरबा के डी एम सी मनोज पाण्डेय, ए पी सी द्वय काजी रुकसार हुसैन, उमेश्वरी नायक, आर एम एस ए के सहायक परियोजना अधिकारी एच आर मिरेंद्र, सेजेस बालको प्राचार्य मनोकान्ता पाल , सेजेस एन सी डी सी प्राचार्य अलका फिलिप्स, सेजेस दादर खुर्द प्राचार्य तिवारी, हाई स्कूल जे. पी. कालोनी प्राचार्य व्ही. दास हाई स्कूल बुंदेली प्राचार्य अनिता ओहरी,विभिन्न उच्तर माध्यमिक विद्यालयों के प्रचार्यगण, समग्र शिक्षा के खंड मिशन समन्वयक अनिल रात्रे, आर डी केशकर विभिन्न शैक्षिक संगठनों के पदाधिकारी तरुण सिंह राठौर, ओमप्रकाश बघेल, नित्यानंद यादव, मानसिंह राठिया, विनोद कुमार साण्डेय एवं शैक्षिक समन्वयकों, शिक्षकों द्वारा तत्कालीन डी ई ओ भरतद्वाज जी के नेतृत्व मे किए विभागीय कार्यों उनके सहज,सरल, धीर,गंभीर स्वाभाव आचरण,विभिन्न चुनौतीयों,दबाव एवं विषम परिस्थितियों मे किए जाने वाले सहज कार्यों एवं उनके साथ बिताये क्षणों के अनुभओं को लेकर मंच पर अपना विचार रखते हुए उनके अर्धवार्षिकीय सेवा की पूर्णता एवं सेवानिवृत्ति पर मंगल शुभकामनायें प्रदान करते हुए .
उनके अच्छी स्वास्थ्य सदैव बना रहे कामना की गई ,तत्कालीन डी ई ओ श्री जी पी भरतद्वाज द्वारा अपनी विदाई सम्मान समारोह के अंतिम आतिथेय उद्बोधन मे कार्यक्रम के आयोजकों,उपस्थित कर्मचारी अधिकारी , शिक्षकों का आभार एवं साधुवाद प्रकट करते हुए अपने 38 वर्ष की शासकीय सेवा के दरमियान प्रशासनिक अनुभओं, चुनौतियों, एवं विशेष पलों का जिक्र करते हुए कहा कि जिंदगी मे सफल बनने के लिए कभी कभी हारना भी जरुरी होता है, चुनौतीयां जीवन मे एक नई राह अख्तियार करती हैँ.
इसलिए कभी भी कर्मचारी अधिकारी को घबराना नही चाहिए, कोरबा जिले मे उनके कार्यकाल के दौरान शिक्षा विभाग के उन सभी सहयोगी, मित्रों, अधिकारी कर्मचारी जिनके ओर से उन्हें प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष सहयोग देने मे अपना योगदान दिया उन्हें साधुवाद प्रकट करते हुए तथा जाने अनजाने मे उनके आचरण एवं ब्यवहार से किसी भी कर्मचारी अधिकारी, शिक्षक को पीड़ा हुई है इसके लिए खेद प्रकट करते हुए विचार को अंतिम रूप दिया गया।
इस विशेष विदाई एवं सम्मान समारोह मे मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन ओमप्रकाश बघेल द्वारा करते हुए कार्यक्रम समापन कि घोषणा की गई। उक्त कार्यक्रम मे तरुण सिंह राठौर महासचिव ,अनिल रात्रे बी आर सी कोरबा, ओमप्रकाश बघेल कार्यकारी प्रान्ताध्यक्ष का विशेष योगदान रहा।