बलौदाबाजार : भाटापारा के ग्राम रोहरा बंजारी नाला के पास अज्ञात लुटेरों ने बीती रात सराफा व्यापारी से लगभग पांच लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया।
बीते शाम 7:30 बजे की है, जब व्यापारी से बंदूक की नोक पर सोने-चांदी के जेवरों के साथ नगदी भी लूटी गई। वारदात के दौरान लुटेरों ने दो राउंड फायरिंग भी की।
सूचना मिलते ही सिमगा थाना पुलिस और लिमतरा चौकी की टीम मौके पर पहुंची और अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
एडिशनल एसपी हेम सागर सिदार समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हुए हैं। पुलिस घटना से जुड़े सभी सुरागों पर काम कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।