शिक्षक समाज का मार्गदर्शक – एन. आर. ध्रुव

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल  : मुंगेली – “उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह 2024” का आयोजन शिक्षक दिवस के अवसर पर संकुल स्रोत केंद्र धमनी में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एबीईओ रविपाल राठौर व विशिष्ट अतिथि एबीईओ एन. आर.ध्रुव थे।

कार्यक्रम सर्वपल्ली राधाकृष्णन व बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर में माल्यार्पण करके शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एबीईओ एन. आर. ध्रुव ने कहा कि पूरा समाज शिक्षक को आदर्श मानता है और उसके मार्गदर्शन में चलता है।

एबीईओ रविपाल राठौर ने शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक को हर वक्त शिक्षकीय गरिमा का पालन करना चाहिए। उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह में हाईस्कूल धमनी से अच्छेलाल नागेश,प्रकाश मनहर,द्वारिका चतुर्वेदी,जानेश्वरी साहू,प्राथमिक लोहदा से सुशीला ध्रुव,बलजीत सिंह कांत,प्रवीण कोशले, प्राथमिक सांवा से अशोक बरगाह, कदम कुर्रे, विकास शर्मा, अनूप गुरुदीवान,चंद्रहास पटेल,पूर्व माध्यमिक सांवा से जानकी ठाकुर,लाता वर्मा, विद्यावती मनहरे,कमल साहू,प्राथमिक धमनी से संगीता भारद्वाज,छन्नूलाल भारद्वाज, रामखिलावन पैकरा, आयशा बेगम,पूर्व माध्यमिक धमनी से रामसिंह ठाकुर,जितेंद्र ठाकुर, फरीद जिलानी, शम्भू ध्रुव,प्राथमिक भखरीडीह से मोतीलाल अंनत, उर्मिला लकड़ा,प्राथमिक खपरी से नारायणी कश्यप,प्राथमिक बछेरा से लक्ष्मीकांत जडेजा,केजीबीवी अधीक्षिका उषा भास्कर,प्राथमिक बिल्हा से कलेश्वर साहू,प्राथमिक पूछेली से रंजना सिंह,मिडिल जुनवानी से सीता साहू,प्राथमिक लमती से विद्या शर्मा,प्राथमिक नगपुरा से राधिका सोनी, मिडिल बासीन लक्ष्मी नरेश पटेल,हाईस्कूल डाँड़गांव से शैलेश कुर्रे,प्राथमिक मदकू से प्रहलाद चंद्रा व संतोष यादव को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2024 से सम्मान स्मृति चिन्ह,शॉल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

आभार व्यक्त संकुल प्राचार्य अजय कमल व मंच संचालन संकुल समन्वयक मोहन लहरी ने किया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *