दुर्ग। शिक्षक दिवस समारोह पर नारियल लाने के लिए 7 वीं के बच्चो के हाथ में बाइक थमाने वाले हेड मास्टर को BEO ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। हेड मास्टर की इस लापरवाही भरे निर्णय से एक घर का दिया बुझ गया। दरअसल, रास्ते में बच्चे हादसे का शिकार हो गए, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल हो गया है। इस घटना के बाद बीईओ ने हेड मास्टर को सस्पेंड कर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए डीईओ को पत्र लिखा है।
जानकारी के मुताबिक, घटना पाटन क्षेत्र के ग्राम कौही की है। यहां शिक्षक दिवस के मौके पर मिडिल स्कूल के हेड मास्टर ने अपनी बाइक देकर सातवीं कक्षा के दो बच्चों को नारियल लाने भेज दिया, लेकिन गांव से थोड़ी दूर बाइक अनियंत्रित हो गई और बच्चे दुर्घटना का शिकार हो गए। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों को शासकीय अस्पताल ले जाया गया।
इनमें छात्र वोमेश कुमार साहू की मौत हो गई, वहीं दूसरे छात्र भूपेश तिवारी को गम्भीर चोट आई हैं, जिसका दुर्ग जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हेड मास्टर संतोष महिलांग को बीईओ ने निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए डीईओ को पत्र लिखा है।
![](https://admin.inkquest.in/uploads/160770WhatsApp%20Image%202024-09-05%20at%206.57.57%20PM.jpeg)
![Deepak Mittal](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-24-at-14.00.44_f2362690-96x96.jpg?d=https://navbharattimes24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)