कोरबा : एसईसीएल रानी अटारी उप क्षेत्र चिरमिरी क्षेत्र के साइडिंग लोडिंग गाड़ी द्वारा चल रही मनमानी। बता दे किसी भी गाड़ी में 3 एक्सल मे टायर नहीं है 3 एक्सल डाउन करने की बात बहुत दूर की है।
नहीं सही ट्रिपल है। कोयले से भारी गाड़ियों पर ट्रिपल बांधना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि रोड पर झटका लगने से कोयला जगह जगह गिरता है जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है।
नवनिर्मित रोड कोरबी से रानी अटारी जो हाल ही में नया बना है वह यही सब लोडिंग गाड़ियों के कारण दबाकर फिर क्षतिग्रस्त हो रहा है।
क्योंकि जो लोड 16 टायरों पर होना चाहिए वह 12 टायर पर है। बाकी के चार टायर या तो है ही नहीं ।कहीं दो टायर है और कहीं टायर है तो वह ऊपर है।
बता दे यह गाड़ी कई आबादी वालों क्षेत्र से गुजरते हुए अपनी मंजिल की ओर जाती है।
3 एक्सल टायर ऊपर होने के कारण गाड़ी में नियंत्रण काम होता है और किसी आपातकालीन स्थिति पर गाड़ी को कंट्रोल करना बहुत ही मुश्किल होता है।
इस कारण कभी भी बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है ना ही एसईसीएल प्रशासन को इससे कोई मतलब है और ना ही प्रशासन को।