मुंगेली – बिलासपुर रायपुर रास्ट्रीय राजमार्ग, सरगांव से मुंगेली मार्ग, व भाटापारा मार्ग में बेतरतीब खड़े वाहनों के चलते आये दिन दुर्घटनाएं आम होने लगी है जो सीधे सीधे मौत को न्यौता देते नजर आती है।
मेन रोड में ढाबों, रेस्तराओं, व ग्रामीण क्षेत्रीय रोड में पान की गुमटियों के सामने खड़े वाहनों ने अब तलक कई लोगों को मौत के घाट उतारा है। इसी तारतम्य में मुंगेली जिले मे सरगांव थाना के अंतर्गत सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से एक बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान रोशन लहरे पिता स्व. सीताराम लहरे निवासी घुटेली थाना पथरिया के रूप मे हुई है।
जो दिन शनिवार को ग्राम बावली से ग्राम मराकोना की ओर जा रहा था। तभी ग्राम मर्राकोना पहुंचने से पहले बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से जा टकराई।
हादसे में रोशन को गंभीर चोटे आई । जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।घटना को देख आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
पुलिस मृतक के शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया।पुलिस ने बताया की मामले की जाँच जारी है।
हालांकि कई दुर्घटनाओं का कारण शराब के सेवन पश्चात दुर्घटना का होना पाया गया है फिर भी सुरक्षागत दृष्टिकोण के मद्देनजर शासन प्रशासन को इस तरह रोड में खड़ी गाड़ियों पे लगाम लगाना चाहिए ताकि आने वाले समय में हो रही दुर्घटनाओं पे अंकुश लगे।