बस ऑनर्स कंफेडरेशन ऑफ इंडिया ( BOCI ) कार्टन राइस 4.O के आगाज कार्यक्रम  के प्रथम मीट का सफल आयोजन हुआ संपन्न..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर :  छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ द्वारा कार्टन राइस प्रवास 4.0 का आयोजन वीआईपी रोड स्थित बेबीलोन होटल में गरिमामई ढंग से संपन्न हुआ, बीओसीआई  के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसन्ना पटवर्धन छत्तीसगढ़ यातायात संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनवर अली के साथ-साथ सभी जिला अध्यक्ष पहुंचे थे गौरतलब इस अधिवेशन का आगामी कार्यक्रम 29,30,31 अगस्त  को बेंगलुरु में पूरे देश भर से आमंत्रित बस संचालकों के हितार्थ एक अधिवेशन किया जाएगा जिसमें बस के संचालन में आ रही दिक्कतों को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष रखी जाएगी जिसमें वर्तमान में हो रही समस्या को माननीय मंत्री जी से अवगत कराया जाएगा जिसका आगाज 7 अगस्त को राजधानी रायपुर में किया गया जिसकी जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी.!!!

बस और कार फेडरेशन के नेशनल प्रेसिडेंट श्री पटवर्धन ने अपने उद्बोधन में सभी बस ऑनर्स को जानकारी देते हुए कहा है कि आपके द्वारा संचालित पब्लिक ट्रांसपोर्ट भारत में अहम भूमिका निभाती है किसी भी यातायात के लिए सबसे ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट की भागीदारी रहती है जहां प्राइवेट बस संचालकों द्वारा पूरे भारत में 32 करोड लोग प्रतिदिन हमारी बसों  से सफर करते हैं मगर पूरे देश में टैक्स सबसे ज्यादा बस संचालकों पर ही टेक्स का बोझ रहता है

जबकि दूसरे देश में ऐसी सेवाएं फ्री रहती है सरकार का टैक्स या तो रहता नहीं या ना के बराबर रहता है मगर भारत में मनमाना टैक्स वसूले जाते हैं और आज सबसे ज्यादा कठिन परिस्थिति का सामना बस संचालक कर रहे हैं आगामी बेंगलुरु में होने वाले अधिवेशन में माननीय मंत्री जी के समक्ष अपनी परेशानियों को विस्तार से साझा किया जाएगा जिसके लिए हमने तैयारी की है

और इस आयोजन का माध्यम ही यही रहा है कि हम सभी एक जुट होकर अपने हकों की लड़ाई लड़े… अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि रायपुर आकर हम और हमारे साथ आई हमारी टीम काफी खुश हैं प्रवास कर का यह कार्यक्रम आज से पहले का इस तरह का गरिमा मई कार्यक्रम हमने कभी नहीं देखा

बोओसीआई के इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रदेश अध्यक्ष अनवर अली सहित उनके सभी पदाधिकारी को बधाई देते हुए कार्यक्रम में आए बी ओ सी आई के जनरल सेक्रेटरी अल्लाह बख्श अफजल ने कहां की छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में बसों के व्यापार आम जनमानस की सुविधा के लिए और बेहतर करने की आवश्यकता है।

आप सब संगठित हुई है एकजुट हुई है संगठन में बड़ी ताकत है बस को बस संचालन में बहुत सारी समस्याओं को सामना करना पड़ता है बस संचालन के दौरान किसी भी प्रशासनिक अफसर के द्वारा विधि विरुद्ध हो रहे कार्य को अंकुश लगाने के लिए एग्जिट होकर विरोध कीजिए देखिए आपके पक्ष में सकारात्मक परिणाम आएंगे.!!!

छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ द्वारा आयोजित BOCI बस ऑपरेटर कांफ्रेंडरेशन ऑफ इंडिया के प्रवास 4.0 के करटन रेजर सेरेमनी छत्तीसग सफल कार्यक्रम के लिए भाई अनवर अली, प्रमोद दुबे  ,प्रकाश देशलहरा    अकरम भाई, रईस अहमद शकील,  प्रफुल्ल तिवारी  खेमराज साहू ,अमरजीत चहल रमेश शर्मा  सभी जिलाध्यक्ष आदरणीय गणेश गुप्ता  ,अजय गुप्ता  वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवरतन गुप्ता  डॉक्टर संदीप जैन जी,मोहम्मद हसन खान  , प्रदीप पाठक , विजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष आकाशदीप सिंह गिल जी, सचिव  चंपालाल साहू शकूर मोहम्मद मयंक दुबे  मोहन कसार , नंदलाल वर्मा, जिला अध्यक्ष आदरणीय अनूप यादव  दुर्ग ,श्यामलाल दुबे  बिलासपुर,जावेद आलम अंबिकापुर,भारत राजपूत  पेंड्रा, शोएब अख्तर मनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जितेंद्र सिंह ठाकुर बलोदाबाजार ,मुकेश जयसवाल  कोरबा ,यशवंत सिंह ठाकुर  कवर्धा, अरशद चागल  गरियाबंद, रामगोपाल साहू  बेमेतरा, महावीर प्रसाद गुप्ता धमतरी, दिलीप जैन आरंग, राजकुमार खटवानी कांकेर, घनश्याम सिंह जी रायगढ़, बसंत कुमार जी जसपुर, कार्यकारिणी सदस्य परशुराम राजपूत  गणेश साहू , मनोज यादव  संजय रावते , सुमित ताम्रकार  अभिनंदन सिंह सहित छत्तीसगढ़ राज्य के सभी बस ओनर्स को बहुत बहुत बधाइयाँ आज छत्तीसगढ़ के बसवालों ने दिखा दिया की एकता मे कितनी ताकत है*

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *