मुंगेली – लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बिलासपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता संजय सिंह ने जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने पथरिया विकासखण्ड के ग्राम मदकू में निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट इंटकवेल का निरीक्षण किया और कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने विभागीय अधिकारियों की बैठक भी ली और विकासखंडवार जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की।
मुख्य अभियंता सिंह ने अधिकारियों को जल जीवन मिशन के कार्यों को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित
समय-सीमा के भीतर पूरा करने आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुंगेली स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मुंगेली के कार्यपालन अभियंता कुंदन राना, बिलासपुर परिक्षेत्र के मानचित्रकार संतोष चंद्राकर सहित पथरिया एवं मुंगेली एसडीओ, सहायक अभियंता और उपभियंता मौजूद रहे।