रायपुर : आरबीसी 6-4 के तहत स्वर्गीय सुरेश और स्वर्गीय कमले वर्मा के परिजनों को 4- 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।
उल्लेखनीय है कि कन्हेरा निवासी सुरेश और खरोरा निवासी कमलेश वर्मा की मौत सांप काटने की वजह से हुई थी। इस प्रकरण में तिल्दा तहसील कार्यालय में परिजनों ने आवेदन किया।
आरसीबी 6-4 के तहत प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने 4- 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।