![](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/08/image_editor_output_image-72278264-1723039143845256270099901444839.jpg)
कोरबा : ग्राम कोरबी, जिला कोरबा में ठेकेदार द्वारा राखड़ से समतलीकरण कार्य मार्च के माह में शुरू हुआ था। गर्मी के समय पर पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं डाला गया, जिसके कारण राखड़ उड़कर ग्रामवासियों के घरों में घुस गई और पर्यावरण में फैल गई।
आज की तारीख तक काम पूरा नहीं हो पाया है, जिसके कारण नाले से बहकर राखड़ बाकी किसानों की निजी भूमि पर फैल रही है और पास की नदी में मिल रही है।
ठेकेदार की लापरवाही की वजह से ग्रामवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बार-बार फोन करने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला है। हितग्राही द्वारा एनटीपीसी दफ्तर में शिकायत दर्ज कराने पर भी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
![Deepak Mittal](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-24-at-14.00.44_f2362690-96x96.jpg?d=https://navbharattimes24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)