![](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/07/img-20240716-wa00253124041447467025113.jpg)
रायगढ़-प्राकृतिक असुंतलता आज पूरे विश्व की सबसे प्रचंड समस्या है,मौसम की प्रतिकूलता से जहां पूरी व्यवस्था अस्त व्यस्त है वहीं धरा बढ़ते तापमान से कराह रही है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ माँ के नाम अभियान से प्रभावित होकर पूर्व जनपद सदस्य ,भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बनोरा निवासी राजू बेहरा ने अपने जन्मदिन से हजारों पौधे रोपने का पावन संकल्प लिया है।
अपने जन्मदिन पर ही महापल्ली से बनोरा अघोड़ आश्रम तक 500 पौधे रोपने वाले राजू बेहरा ने पिछले सप्ताह जामगांव में मानकेश्वरी मंदिर प्रांगण में सैकड़ों पौधे रोपित किए।इस महान संकल्प के परिपालन में राजू बेहरा का कहना है की प्राकृतिक स्थिरता एवं अनुकूलता बनाए रखने का सबसे सरल मार्ग पौधरोपण ही है.
आने वाली पीढ़ी को यदि हम कुछ देना चाहे तो स्वच्छ पर्यावरण ही सबसे बड़ा विकल्प है इसीलिए मैं हर जन मानस से यह प्रार्थना करता हूं की वो इस दिशा में गंभीरता से सोचे एवं पौधे लगाएं और उसे बड़े होते तक संरक्षण भी दें।
इसी कड़ी में आज विजयपुर वार्ड क्रमांक 47 में पार्षद पदूम लाल परजा,पुर्व पार्षद दीपक एक्का,भाजपा नेता मनीष शर्मा,सेवानिवृत उप वनपाल वीरेंद्र शर्मा, विजय पटेल कारिछापर ,संजय स्वर्णकार एवं अन्य वार्डवासियों की उपस्थिती में पीपल,करंज, नीम एवं आवले के पौधे का रोपण किया गया।
![Deepak Mittal](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-24-at-14.00.44_f2362690-96x96.jpg?d=https://navbharattimes24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)