राजनांदगांव के लालबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मेडिकल कॉलेज में राजस्थान से आई एमबीबीएस फाईनल ईयर की मेडिकल स्टूडेंट ने गर्ल्स हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
बताया जा रहा है कि छात्रा का नाम केशर गुदारा है और वो बीकानेर राजस्थान की रहने वाली है। केशर के द्वारा अपने ही दुपट्टे से पंखे पर लटककर आत्महत्या कर ली गई जिसका कारण अज्ञात है।
शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
हालांकि किसी प्रकार का सोसाइड नोट प्राप्त होने की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है।