![](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/07/img-20240716-wa00263696642645490247416.jpg)
भोपालपटनम : मद्देद बफर (आइटीआर) भोपालपटनम परिक्षेत्र रूद्राराम कोना गुड़ा गांव के पास के जंगल में अवैध रूप से कटाई किया गया 8 थप्पिया बांस सागौन के पेड़ों में लगाकर रखा गया है लगभग 2500 सौ से 3000 हजार के आसपास बांस है, विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त है कि वन विभाग के सहायक परि क्षेत्र अधिकारी अजय, कोरम (समान्य) के द्वारा इन बसों को अवैध रूप से कटवा कर एकत्रित किया गया है।
जबकि विभाग के द्वारा लगभग सन 2021 से कूप से बांस की कटाई बंद किया गया है उसके बावजूद विभाग के जिम्मेदारी अधिकारी सहायक परिक्षेत्र अधिकारी (समान्य) के द्वारा इतनी मात्रा में बांस कटवा कर रखना कहीं ना कहीं सन्देह को जन्म देता है।
ग्रामीणों के कथन के अनुसार यह बांस जगदलपुर के मजदूरों के साथ पिछले महीने जंगल से कटवा कर बारी-बारी से बैलगाड़ी से गांव के किनारे जंगल में सागौन पेड़ों में थपियां लगाकर रखा गया है ।जब खबर मीडिया तक पहुंची विभाग के कर्मचारी अधिकारी से जानकारी लेना चाहे तो अपने विभाग के कर्मचारियों को बचाते हुए तोलमोल जवाब दे रहे हैं।
![](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/07/img-20240725-wa00593089940153971150572-1024x473.jpg)
जबकि ग्रामीण बता रहे हैं कि 15 से 20 दिन पहले सहायक वन पर क्षेत्र अधिकारी के द्वारा इन बांसो को कटवा कर बैलगाड़ियों से लादकर यहां एकत्रित किया गया है। इस प्रकार से हजारों की तादात में बांस की अवैध कटाई चल रही है संबंधित बीटगार्ड को जानकारी तक नहीं है ,वह अपने कर्तव्य से निष्क्रिय हैं।
इस प्रकार की लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के चलते शासन को लाखों करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ रहा जिम्मेदार अधिकारी जवाब देते मौन बैठे हैं। जब सोशल मीडिया में खबर चली अधिकारी दौड़ धूप करते हुए संबंधित विभाग के चौकीदारों को बसों की निगरानी के लिए उन्हें ड्यूटी लगाई गई है।
और बताया गया है कि ट्रैक्टरों के माध्यम से डिपो लाया जाएगा। इस प्रकार रक्षक ही भक्षक बन जाए तो बचाने वाला कौन है यह प्रश्न चिन्ह है? इस विषय के बारे में विभाग के उपमंडल अधिकारी नीतीश रावते से जानकारी लेने से उन्होंने कहा है कि इस विषय में जांच चल रही है, जो कोई भी जांच में दोषी पाया जाएगा उसे पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी ।
![Deepak Mittal](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-24-at-14.00.44_f2362690-96x96.jpg?d=https://navbharattimes24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)