कोरबा में पति ने पत्नी की हत्या की, फावड़े से किया ताबड़तोड़ हमला
नव भारत टाइम्स 24 x 7 के ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट:
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने पत्नी पर घर में रखे फावड़े से हमला किया और उसके शव को खेत में फेंक दिया। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना कोरबा चौकी क्षेत्र की है।
घटना के अनुसार, आरोपी पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। जल्के गांव की निवासी मंगली बाई (32) की शादी बसंत पोया (35) से हुई थी। मंगलवार को देर शाम मंगली बाई बकरी चराकर घर लौटी थी और घर के आंगन में गांव के कुछ लोगों से बातचीत कर रही थी। बसंत को यह दृश्य पसंद नहीं आया और वह गुस्से में आ गया। इस दौरान उनके बीच विवाद शुरू हो गया, जिसे देखकर वहां खड़े लोग मौके से चले गए।
आरोपी बसंत ने फिर घर में रखे फावड़े से मंगली पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में मंगली बाई गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो घर का आंगन खून से सना हुआ मिला और शव वहां पड़ा था।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद कोरबा चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को गांव से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक UPS चौहान ने बताया कि महिला के सिर पर चोट के निशान मिले हैं और फावड़े को भी घटना स्थल से जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण अफेयर का संदेह सामने आया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।