प्रदेश में आज लोकसभा चुनाव का महापर्व चल रहा है और मतदान करने के लिए प्रदेश के सातों लोकसभा में अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है। कई वोटरों ने मुद्दों और समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मतदान करने की बात कही तो किसी ने अपनी विचारधारा के आधार पर मतदान किया गया। इस बीच प्रदेश के सातों लोकसभा सीटों में दोपहर 03 बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
Lok Sabha Elections 2024 : बात करें लोकसभावार तो बिलासपुर में 50.76 प्रतिशत, दुर्ग में 58.06 प्रतिशत , जांजगीर चांपा में 55.38 प्रतिशत, कोरबा में 62.14 प्रतिशत, रायगढ़ में 67.87 प्रतिशत, रायपुर में 51.66 प्रतिशत, सरगुजा में 65.31 प्रतिशत मतदान हुआ है।
रायगढ़ लोकसभा मतदान प्रतिशत – 67.87%
विधानसभावार आंकड़े
धरमजयगढ़- 72.72%
लैलूंगा- 71.31%
खरसिया – 67.86%
रायगढ़- 62.92 %
जशपुर – 67.55%
कुनकुरी – 69.91%
पत्थलगांव – 67.95%
सारंगढ़- 64.82%