कुरुद। धमतरी जिले के में लगातार अवैध खनन और परिवहन का काम धड़ल्ले से चल रहा है इसे रोकने के कलेक्टर नम्रता गाँधी के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा लगातार हो रहे अवैध रेत खनन, परिवहन और भंडारण करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मेघा घाट और नारी से अवैध रेत परिवहन करते 2 जेसीबी सहित 4 हाइवा वाहन को जब्त कर दिया गया है। मामला मगरलोड थाना क्षेत्र का है।
जानकारी अनुसार सोमवार को नायब तहसीलदार ज्योति सिंह को महानदी के मेघा घात और नारी रेत खदान पर अवैध रूप से रेट का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के बाद देर रात्रि दोनों जगहों पर विभाग द्वारा दबिश देकर मौके से 3 जेसीबी और 5 हाइवा वहां की जब्त कर लिया गया है। जब्त वाहनों को मगरलोड , बिरेझर और करेली थाने में सौंप दिया गया है। राजस्व विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।