वीना दुबे नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख, दुर्ग
दुर्ग,, लोकतंत्र के महापर्व में आहुति देने जनता जितनी उत्साहित है उतना ही उत्साह प्रत्याशियों में भी देखने को मिला जिसके तहत पूर्व सांसद विजय बघेल ने मतदान करने के पहले घर में पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। विजय बघेल की धर्मपत्नी रजनी बघेल ने तिलक लगाकर एवं आरती उतार कर विजय बघेल को मतदान करने के लिए विदा किया आपको बता दें कि मतदान करने विजय बघेल अपनी पत्नी रजनी बघेल के साथ एक्टिवा में मतदान केंद्र पहुंचे,,, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने भी दुर्ग के प्राचीन चंडी मंदिर में पूजा अर्चना की पूजा अर्चना के बाद सपरिवार मिलपारा स्थित मतदान केंद्र पहुंचे
ओर मतदान किया इस दाैरान दोनो ही प्रत्याशी काफी उत्साहित नजर आए फिलहाल नतीजा दोनों पार्टियों में से किसी के भी पक्ष में आए लेकिन मतदान करने पहुंचे दोनों ही प्रत्याशियों के साथ-साथ आम जनता में भी मतदान करने को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला मतदान की ताजा स्थिति की यदि बात करे तो सुबह 7बजे से प्रारंभ हुई मतदान की प्रक्रिया में 1बजे तक 20.99%मतदान हो चुका है