सुआ,करमा,ददरिया की मनमोहक प्रस्तुति ने जीता दर्शकों का दिल
आरंग। शनिवार को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज निवास गवर्नर हाउस कन्वेंशन सेंटर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में रायपुर के लोकरंजनी लोककला मंच ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। संस्कृति विभाग द्वारा संचालक विवेक आचार्य के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ से लोकरंजनी लोककला मंच को दिल्ली में प्रस्तुतीकरण के लिए भेजा गया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी युगल तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर राज निवास में दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना व श्रीमती संगीता सक्सेना के सानिध्य में गवर्नर हाउस दिल्ली में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में हाई टी में ग्राम बोडरा आरंग निवासी डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर कृत लोकरंजनी लोक कला सांस्कृतिक मंच को आमंत्रित किया गया। जिसमें देश भर के कलाकारों ने भी भाग लिया। वरिष्ठ लोक कलाकार डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर ने बताया लोकरंजनी के माध्यम से छत्तीसगढ़ी संस्कृति में रचा बसा सुआ, ददरिया,करमा गीत – नृत्य आदि की प्रस्तुतियां दी गई।जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। जिसमें लोकरंजनी के संचालक
डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर सहित रोहित कुमार साहू, मन्नू लाल वर्मा, बाहरू यादव, संध्या पडौती, ज्योति बंजारे, अनिल कुमार निषाद, ज्योति शर्मा, रामकृष्ण यादव, सती धीवर, ममता यादव आदि कलाकारों ने बढ़-चढ़कर लेते छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति की छटा बिखेरे।
संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर

Author: Deepak Mittal
