रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने संसद भवन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर रायपुर और छत्तीसगढ़ के शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रैफिक समस्याओं पर चर्चा की।
सांसद अग्रवाल ने बताया कि NH-53 रिंग रोड नंबर 1 की सर्विस रोड को वर्तमान में 5 मीटर से बढ़ाकर 11 मीटर किया जाएगा। इस प्रस्ताव पर मंत्री ने सहमति जताते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
यह चौड़ीकरण रायपुर के तेजी से बढ़ते शहरी विस्तार, बढ़ते यातायात दबाव और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि यह कदम रायपुर को सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित शहर बनाने के प्रयास का हिस्सा है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120449
Total views : 8120761