सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का शिविर के माध्यम से हुआ त्वरित निराकरण

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मुख्यमंत्री के भ्रमण के बाद बिजराकछार में आवेदन निराकरण विशेष शिविर आयोजित

हितग्राहियों को राशन, पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं का दिया गया लाभ

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप जिले में जनसमस्याओं के निराकरण के लिए सुशासन तिहार अंतर्गत 08 अप्रैल से 31 मई तक तीन चरणों में समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं 19 मई को ग्राम बिजराकछार में आयोजित शिविर में शामिल होकर आमजनों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी थी। इस दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु आज लोरमी विकासखण्ड के सुदूर वनांचल ग्राम बिजराकछार में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ की गई।

कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने शिविर स्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से संवाद किया और योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। कार्यक्रम में हितग्राहियों को राशन, पेंशन, किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

इनमें समाज कल्याण विभाग द्वारा 03 हितग्राहियों को पेंशन प्रमाण, खाद्य विभाग द्वारा 09 हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण, 13 किसानों को अरहर बीज वितरण तथा शौचालय निर्माण की स्वीकृति के साथ ही गॉव में मनरेगा अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर दवाई और आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया।

कलेक्टर ने बिजराकछार के ग्रामीणों को सौर ऊर्जा एवं बैटरी उपलब्ध कराने दिए निर्देश कलेक्टर ने बिजराकछार के ग्रामीणों को सौर सुजला योजना, सोलर होम लाइट और सोलर पम्प की सुविधाएं प्रदान करने के लिए क्रेड़ा विभाग को निर्देश दिए। साथ ही विद्युत विभाग को खुले तारों को दुरुस्त कर सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देशित किया।

उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर बिजराकछार में बैटरी स्थापना कार्य में अनावश्यक विलंब पर एसडीएम एवं जनपद सीईओ पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने जनपद सीईओ को नोटिस जारी कर हटाने निर्देशित किया और बिजराकछार में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तत्काल बैटरी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि क्रेड़ा की योजनाओं में डीएमएफ से जल्द स्वीकृति दिलाकर सौर ऊर्जा से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

उन्होंने सड़क की समस्या को सर्वाेच्च प्राथमिकता पर लेते हुए तत्काल सुधार एवं मरम्मत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मुद्रा लोन में हितग्राहियों को लाभान्वित नहीं करने पर एलडीएम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि शिक्षा सबसे बड़ी पूंजी है और आज के तकनीकी युग में शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने ग्रामीणों को अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने प्रेरित किया। कलेक्टर ने एटीआर में आयुष्मान कार्ड वितरण, एफआरएस पंजीयन जैसे कार्यों पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने शिक्षा विभाग को छात्रावास निर्माण के लिए भूमि चिन्हांकन एवं स्वास्थ्य विभाग को खुड़िया में सीएचसी निर्माण हेतु स्थल चिन्हांकन करने के साथ ही डीएमएफ मद से स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तीरंदाजी प्रशिक्षण के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा।

जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री अरूण साव द्वारा सुशासन तिहार अंतर्गत दो माह पूर्व किए गए संवाद के आधार पर 340 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से अधिकतर आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण इस शिविर में किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत विभाग के माध्यम से बिजराकछार में ही 460 से अधिक आवास स्वीकृत किए गए हैं। पेयजल समस्या के समाधान हेतु 10 बोर खनन कर जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

युक्तियुक्तकरण के तहत 27 शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। मौहामाचा प्राथमिक स्कूल के उन्नयन के लिए स्वीकृति दी गई एवं बिजराकछार में 60 लाख रूपए की लागत से एमपीसी भवन निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। नागरिकों को अपनी समस्याएं दर्ज कराने के लिए अवसर देते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी ग्रामीण अपनी मांगों एवं समस्याओं के संबंध में आज भी आवेदन दे सकता है। कार्यक्रम में उपसरपंच मोतीलाल बैगा ने शासन की योजनाओं और सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन का आभार जताया। इस दौरान लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *