
डी पी मिश्रा : दंतेवाड़ा : एकीकृत बाल विकास परियोजना गीदम अंतर्गत ग्राम पंचायत मुण्डेर स्कूलपारा, मुण्डेर तराईपारा, पनेड़ा लिंगापारा तथा नगर पंचायत गीदम के अंतर्गत वार्ड क्रमांक- 14 अटल आवास पारा के आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन किया आमंत्रित है।
इस संबंध में ग्राम पंचायत के सभी पात्र आवेदिकाएं 28 अगस्त से 12 सितंबर 2024 तक बंद लिफाफा, डाक से या स्वयं उपस्थित होकर एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय गीदम में कार्यालय समय 10 से 5:30 बजे तक आवेदन निर्धारित दस्तावेज के साथ जमा कर सकते हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120555
Total views : 8120957