
(विनय ठाकुर ) : आज ज़िला मुख्यालय बेमेतरा में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत, सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और पीजी कॉलेज बेमेतरा में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने इस अवसर पर नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति को बल्कि उसके परिवार और समाज को भी नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और समाज में इसके खिलाफ जागरूकता फैलाएं।

विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया और अपने परिवार, दोस्तों व समाज को भी इसके प्रति जागरूक करने का वचन दिया। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, समाज कल्याण विकास की उप संचालक बरखा कासू, ज़िला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे, डीएमसी एन. वर्मा, और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और जिले के हर नागरिक तक नशा मुक्ति का संदेश पहुंचाया जाएगा।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127415
Total views : 8132068