ताजा खबर
“पूजा के नाम पर बुलाया… और कर दी पुजारी की निर्मम हत्या! 12 घंटे में खुला खौफनाक राज, अवैध संबंध बना मौत की वजह कान गंवाया… अब ट्रक बंधक! ट्रैक्टर चालक ने रोका PDS का राशन ट्रक, 83 हजार की भरपाई पर अड़ा रेत माफिया पर रातभर चली ‘रेत-रेड’! आरंग में 13 वाहन जब्त, खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई CGSDC 2025: रायपुर में दांतों का ‘महाकुंभ’, पहुंचेंगे सेलिब्रिटी डेंटिस्ट! नई तकनीकों से होगा दंत चिकित्सा का कायाकल्प? कन्या विद्यालय में 9वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत! फंदे पर लटकी लाश, परिजनों का हंगामा—सवालों के घेरे में प्रशासन CM का बस्तर दौरा… राहत या रिव्यू? हवाई निरीक्षण के बाद क्या है सरकार की असली तैयारी?

शासकीय कन्या महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कलेक्टर-एसपी हुए शामिल, छात्राओं को कड़ी मेहनत से आत्मनिर्भर बनने किया प्रेरित

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- जिला मुख्यालय स्थित शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में आज वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल शामिल हुए। उन्होंने छात्राओं को अनुशासित रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की शुरूआत मॉ सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

छात्राएं अपनी शिक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें – कलेक्टर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि छात्राएं अपनी शिक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें और अपने जीवन में पुस्तकों को मित्र बनाएं। किसी पर भी निर्भर न रहें, बल्कि अपनी काबिलियत के बल पर जीवन में आगे बढ़ें।

जो व्यक्ति मेहनत करता है, वही आत्मविश्वास से भरा रहता है। उन्होंने कहा कि जीवन में कठिनाइयाँ हर किसी के सामने आती हैं, लेकिन जो व्यक्ति आत्मनिर्भर और मानसिक रूप से मजबूत होता है, वही पूर्ण रूप से सफलता प्राप्त कर सकता है। कलेक्टर ने *पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा, बेटा हमारा ऐसा काम करेगा* गीत गाकर छात्राओं को अपने माता-पिता की उम्मीदों पर खरा उतरने की समझाईश दी।

लक्ष्य को हासिल करने पूरे समर्पण के साथ मेहनत करें – पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बचपन की मासूमियत और निश्छलता को बनाए रखते हुए अपने व्यक्तित्व को मजबूत बनाना जरूरी है। उन्होंने छात्राओं को सोशल मीडिया के प्रभाव से सतर्क रहने की सलाह दी और अपने सपनों को सीमित न करते हुए लक्ष्य को पाने के लिए पूरे समर्पण के साथ मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के समापन में छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष सरस्वती सिंह, कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्राची सिंह, प्राध्यापकगण और बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएं मौजूद रहीं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment