रतलाम जिले के एक अधिकारी ने की जान देने की कोशिश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सीनियर अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप

रतलाम से रिपोर्ट इमरान खान
रतलाम मेडिकल कॉलेज के बाद मुंबई हॉस्पिटल इंदौर रेफर किया

एसपी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे मेडिकल कॉलेज

रतलाम जिले के जावरा में 24वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट ने डिप्रेशन में आकर जान देने के लिए गोलियां खाई। तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां से रतलाम मेडिकल कॉलेज तत्पश्चात बाम्बे हास्पिटल इंदौर रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिप्टी कमांडेंट रामबाबू पाठक

मिली जानकारी के अनुसार 24वीं बटालियन जावरा में पदस्थ डिप्टी कमांडेंट रामबाबू पाठक ने शुक्रवार सुबह डिप्रेशन में आकर खुदकुशी करने के लिए गोलियां खाई। सेहत बिगड़ने के पर तत्काल जावरा के निजी क्लीनिक पर ले जाया गया, जहां से उन्हें डॉक्टर लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज रतलाम भेजा गया।

मेडिकल कॉलेज पहुंचे पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की अधीनस्थों से चर्चा करते हुए

मेडिकल कॉलेज में डिप्टी कमांडेंट पाठक के हाल-चाल जानने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी गायत्री सोनी सहित अन्य पुलिस कर्मचारी पहुंचे। पाठक के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज की चिकित्सकों की सलाह पर बाम्बे हॉस्पिटल इंदौर उपचार के लिए ले जाना बेहतर समझा जिसके लिए उन्हें रेफर किया गया। फिलहाल पुलिस ने जान देने की कोशिश करने का प्रकरण दर्ज किया है।

वरिष्ठ अधिकारियों की प्रताड़ना से परेशान होकर उठाया यह कदम

परिजनों (पत्नी एवं बेटी) का कहना है कि सीनियर अधिकारियों की प्रताड़ना के चलते डिप्टी कमांडेंट पाठक ने यह कदम उठाया है। हालांकि किसी अधिकारी का नाम सामने नहीं आया है। इतना ही नहीं डिप्टी कमांडेंट पाठक ने आत्महत्या को लेकर सोशल मीडिया साइट पर लेटर भी पोस्ट किया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। एक लेटर भी लिखा गया है, मगर वह कहां है, अभी पता नहीं चला है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment