LIC पर उठे सवालों के बीच 55 लाख करोड़ रुपये की जनता की बचत पर बहस तेज

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कंपनी का दावा—“हमारे निवेश सुरक्षित, पारदर्शी और लाभदायक; आरोप बेबुनियाद”

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) इन दिनों राजनीतिक चर्चाओं और सोशल मीडिया बहस के केंद्र में है। आरोप लगाया जा रहा है कि LIC जनता की मेहनत की कमाई को बड़े कॉरपोरेट समूहों—खासकर अडाणी और रिलायंस—में ‘जोखिम भरे निवेश’ के रूप में लगा रही है। इस विवाद ने उन करोड़ों पॉलिसीधारकों की चिंता बढ़ा दी है जिनकी बचत 55 लाख करोड़ रुपये से अधिक LIC में सुरक्षित है।

हालांकि LIC ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा है कि कंपनी के निवेश पूरी तरह नियमों के तहत, गहन विश्लेषण और बोर्ड की मंजूरी के बाद ही किए जाते हैं।

LIC का पलटवार—“आरोप बेबुनियाद, हमारे पास तथ्य और डेटा मौजूद”

LIC ने कहा कि आरोप लगाने वाले न तो कोई सबूत दे रहे हैं और न ही वास्तविक डेटा। कंपनी ने स्पष्ट किया कि—

  • हर निवेश IRDAI के नियमों के तहत किया जाता है

  • निर्णय किसी एक व्यक्ति की इच्छा नहीं, बल्कि बोर्ड के सामूहिक निर्णय से होते हैं

  • निवेश से पहले जोखिम, भविष्य की संभावना और रिटर्न का विस्तृत विश्लेषण किया जाता है

11 वर्षों में 10 गुना रिटर्न—LIC के आंकड़े खुद बोलते हैं

कंपनी के मुताबिक, उसका इक्विटी पोर्टफोलियो 2014 में 1.5 लाख करोड़ रुपये था, जो आज बढ़कर 15.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुँच गया है। यानी कंपनी ने एक दशक में दस गुना से अधिक ग्रोथ दर्ज की है।

निवेश सिर्फ बड़े समूहों तक सीमित नहीं—300 से अधिक कंपनियों में हिस्सेदारी

LIC ने बताया कि वह Tata, Birla, Reliance, Adani सहित लगभग 300 भारतीय कंपनियों में निवेश करती है। यानी कंपनी का निवेश पोर्टफोलियो काफी विविध और संतुलित है।

अडाणी समूह में LIC का निवेश—नुकसान नहीं, भारी लाभ

कंपनी के अनुसार—

  • 2017 के बाद LIC ने लगभग 31,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था

  • इसकी मौजूदा वैल्यू बढ़कर 65,000 करोड़ रुपये हो चुकी है

यानी यह निवेश दो गुना से अधिक रिटर्न दे रहा है, नुकसान नहीं।

विदेशी कंपनियाँ निवेश करें तो सराहना, LIC करे तो विवाद?

LIC ने सवाल उठाया कि जब MetLife और Athene Life जैसी अमेरिकी बीमा कंपनियों ने उसी समय अडाणी समूह में 6,700 करोड़ रुपये का निवेश किया था, तब उसे समझदारी भरा कदम माना गया। ऐसे में LIC का निवेश रिस्की कैसे माना जा सकता है?

क्यों महत्वपूर्ण है LIC का निवेश?

कंपनी का कहना है कि—

  • हर निवेश का लक्ष्य है पॉलिसीधारकों की बचत सुरक्षित रखना

  • बेहतर रिटर्न देना

  • और देश की आर्थिक वृद्धि को समर्थन करना

अनुशासित रणनीति और सुरक्षित निवेश मॉडल ने LIC को वर्षों से लाभ में रखा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

December 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

Leave a Comment