अंबिकापुर: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) अंबिकापुर की टीम ने बुधवार देर शाम सूरजपुर के सहकारी निरीक्षक अभिषेक सोनी को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी ने संविदा लेखपाल पद पर नियुक्ति के लिए शिकायतकर्ता से 1.50 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना ACB सरगुजा को दी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) के तहत सूरजपुर जिले के विभिन्न विकासखंडों में बहुउद्देशीय किसान उत्पादक सहकारी समितियों के लिए संविदा लेखपाल और अन्य पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही थी।
शिकायतकर्ता शुभम जायसवाल, प्रतापपुर ब्लॉक के निवासी, ने लेखपाल पद के लिए आवेदन किया था और पात्र सूची में नाम आने के बाद सभी आवश्यक टेस्ट और इंटरव्यू में सफल रहे। इसके बाद नियुक्ति आदेश के एवज में अभिषेक सोनी ने 1.50 लाख रुपए रिश्वत की मांग की। बातचीत के बाद राशि घटाकर 80 हजार रुपए तय हुई, जिसमें पहली किस्त के तौर पर 40 हजार रुपए देने का वादा हुआ।
ACB टीम ने शुभम से 40 हजार रुपए लेते हुए सहकारी निरीक्षक को आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं सूरजपुर के कार्यालय में दबिश देकर गिरफ्तार किया। ACB अंबिकापुर के DSP प्रमोद कुमार खेस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन कानून के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति सरकारी या संविदा नियुक्ति प्रक्रिया में रिश्वत या भ्रष्टाचार देखे, तो तुरंत एंटी करप्शन ब्यूरो को सूचित करें। इस प्रकार की सतर्कता और सहयोग से भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की दिशा में कदम बढ़ाया जा सकता है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8126675
Total views : 8130880