26 नवम्बर को अम्बेडकरवादी कला महोत्सव एवम व्याख्यान आयोजित…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

मुंगेली – संविधानोत्सव समिति के नेतृत्व में 25 नवंबर को सतनामी समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन एवम् 26 नवंबर को आंबेडकरवादी कला महोत्सव एवम् व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन संविधानोत्सव समिति मुंगेली द्वारा आयोजित किया गया है। मुख्य कार्यक्रम सतनाम भवन मुंगेली में संविधानोत्सव समिति मुंगेली द्वारा आयोजित किया जा रहा है ।

25 नवंबर को निःशुल्क राज्य स्तरीय सतनामी समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन सुबह 10 बजे से शुभारंभ किया जाएगा सभी युवक युवती 10 बजे उपस्थित होकर पंजीयन कराएंगे तत्पश्चात युवक युवती परिचय सम्मेलन शुरू किया जाएगा ।

युवक युवती परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि माननीय पुन्नू लाल मोहले पूर्व मंत्री एवम् विधायक मुंगेली एवम् अध्यक्षता संतुलाल सोनकर जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगेली रहेंगे एवम् सभी जनप्रतिनिधि समाज सेवी विशिष्ट अतिथि रहेंगे एवम् 26 नवंबर को सुबह 10 बजे से विशेष कैम्प का आयोजन।

मुख्य अतिथि माननीय धीमंत पी आर आंबेडकर के द्वारा विश्व रत्न बाबा साहेब डॉक्टरभीमराव अंबेडकर जी द्वारा संविधान सभा की स्पीच की व्याख्यान किया जाएगा दोपहर 1 बजे से सतीश रात्रे शिक्षक एवम् ग्रुप के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम् पिरामिड जलेश्वरी गेंदले शिक्षक एवम् ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम दिवाकर सर एवम् ग्रुप डॉ भीम राव आंबेडकर विद्यालय मुंगेली लक्ष्मी कांत जड़ेजा अध्यक्ष लोक सांस्कृतिक खेल एवम् मानव कल्याण समिती पंथी पार्टी भटगांव उमाशंकर खांडे पंथी पार्टी मुड़िया राजेंद्र टंडन पंथी पार्टी बर्दुली एवम् यशवंत सतनामी प्रसिद्ध सतनाम भजन एवम् जनजागृति सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम् पदम डॉक्टर आर एस बारले प्रसिद्द अंतरराष्ट्रीय पंथी कलाकार दिलीप बंजारे सुपुत्र स्वर्गीय देवदास बंजारे अंतरराष्ट्रीय पंथी कलाकार पंथी के जनक गौकरण दास बघेल अंतराष्ट्रीय पंथी कलाकार मिलाप दास बंजारे अंतरराष्ट्रीय पंथी कलाकार अमोल दास टंडन अंतरराष्ट्रीय पंथी कलाकार दिनेश जांगडे प्रसिद्द पंथी कलाकारो का सम्मान एवम् अंबेडकराज्ड कला महोत्सव एवम् व्याख्यान का शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा ।

एवम् 3 बजे मुख्य अतिथि माननीय धीमंत पी आर आंबेडकर जलगांव महाराष्ट्र अध्यक्षता माननीय महादेव कावरे IAS कमिश्नर बिलासपुर एवम् रायपुर संभाग विशिष्ट अतिथि माननीय धीमंत सुरेश घमरे एडवोकेट मुंबई महाराष्ट्र डॉ लक्ष्मण भारती प्रांताध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स अमित मात्रे पूर्व न्यायाधीश अंचल मात्रे अधिवक्ता हाईकोर्ट एम एल देशलहरे पूर्व सहायक आयुक्त दशरथ लाल मनहर सेवा निवृत डी आई सी आर राते महासचिव अजाक्स ओ पी बघेल कार्यकारी प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ वीरेंद्र ध्रुव जिलाध्यक्ष केंद्रीय गौड़ महासभा मुंगेली डॉ डी सी भारद्वाज प्रोफेसर एस डी बंजारे पूर्व प्राचार्य आदि सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान एवम् उद्बोधन कार्यक्रम होगा अम्बेडरवादी कला महोत्सव एवम् व्याख्यान संविधानोत्सव कार्यक्रम सतनाम भवन मुंगेली में कार्यक्रम की अंतरराष्ट्रीय कलाकार द्वारा संविधानोत्सव कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

प्रसिद्ध सतनाम भजन एवम् जनजागृति सांस्कृतिक कार्यक्रम यशवंत सतनामी का कार्यक्रम शाम को भी देखने और सुनने को मिलेगा आंबेडकरवादी कला महोत्सव एवम् व्याख्यान संविधानोत्सव कार्यक्रम का प्रचार प्रसार व्यापक रूप से किया जा रहा एवम् युवक युवती परिचय सम्मेलन का भी प्रचार प्रसार व्यापक रूप से किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बने में विकास खांडेकर,लक्ष्मीकांत जडेजा, नारायणी कश्यप, मनीषा दिवाकर,राजकुमार यादव, बलजीत सिंह कांत,क्षत्रपाल सिंह ध्रुव,भूपेंद्र बंजारे,रामप्रसाद डिंडोरे, आनंद तिवारी,जाकिर हुसैन, जुटे हुए हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *