Amazon Prime Day 2025: आज रात खत्म हो रहे हैं धमाकेदार ऑफर्स! स्मार्टफोन से किचन तक, जानिए कहां है सबसे बड़ी बचत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नई दिल्ली, 14 जुलाई:अगर आप भी पिछले कुछ समय से ऑनलाइन शॉपिंग पर बड़ी बचत की योजना बना रहे थे, तो Amazon Prime Day Sale 2025 में आज आपके पास अंतिम मौका है। तीन दिन से चल रहे इस बिग-बिलियन फेस्टिवल का आज अंतिम दिन है, और यह रात 11:59 बजे तक जारी रहेगा।

इस साल का प्राइम डे सेल ई-कॉमर्स की दुनिया में रिवॉर्ड्स, ऑफर्स और सुपरफास्ट डिलीवरी का एक बेहतरीन मेल रहा। प्राइम मेंबर्स के लिए यह अनुभव और भी खास बना जब उन्हें लाखों नए और पॉपुलर प्रोडक्ट्स पर शानदार डील्स, बैंक ऑफर्स और नए लॉन्च का मौका मिला।

Amazon Prime Day 2025:हर कैटेगरी पर बंपर छूट – अभी या कभी नहीं!
  • स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, फैशन, ब्यूटी, किचन और ग्रॉसरी जैसे प्रोडक्ट्स पर 40% तक की छूट

  • डिजिटल कूपन + कॉम्बो डील्स = डबल बचत

  • 1600 से ज्यादा नए प्रोडक्ट लॉन्च — इंटरनेशनल ब्रांड्स से लेकर लोकल फेवरेट्स तक

Amazon Prime Day 2025: बैंक ऑफर से बचत पर बोनस:

  • ICICI और SBI कार्डधारकों को मिल रही है 10% इंस्टेंट डिस्काउंट

  • बजाज फिनसर्व पर नो-कॉस्ट EMI

  • Amazon Pay यूज़ करने वालों के लिए कैशबैक और रिवॉर्ड्स

Amazon Prime Day 2025:डिलीवरी इतनी तेज कि ऑर्डर करने से पहले पहुंच जाए!

  • 10 लाख+ प्रोडक्ट्स पर सेम डे डिलीवरी

  • 40 लाख से ज्यादा आइटम्स पर अगले दिन तक डिलीवरी

  • प्राइम मेंबर्स को एक्सक्लूसिव फ्री शिपिंग, अर्ली एक्सेस और अन्य बेनिफिट्स

Amazon Prime Day 2025:अब वक्त कम है — डील्स मिस की तो पछताना तय!

Amazon Prime Day Sale 2025 का आज आखिरी दिन है और कुछ टॉप डील्स स्टॉक आउट होने की कगार पर हैं। अगर आप अब भी सोच रहे हैं, तो देर मत कीजिए — क्योंकि अगला मौका पूरे एक साल बाद आएगा!

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment