रायपुर: वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने ईडी की कार्रवाई को लेकर शहर में चल रही अफवाहों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। सोमवार को अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कई तरह की बातें फैलायी जा रही हैं, लेकिन ये सब विरोधियों की राजनीति का हिस्सा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे राजनीति में मुकाबला करने में सक्षम हैं, लेकिन कमर के नीचे वार करने वाले को वे वार नहीं मानते।
अजय चंद्राकर ने कहा, “युद्ध आमने-सामने होता है, देखते हैं कौन पहले गोली चलाता है।” इसके अलावा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन को लेकर उन्होंने कहा कि नितिन नबीन की टीम में छत्तीसगढ़ के नेताओं को लाभ मिलेगा, क्योंकि वे छत्तीसगढ़ के नेताओं की क्षमता को अच्छे से जानते हैं।
डीएड-बीएड के अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि वे पहली बार सुन रहे हैं कि ये लोग नौकरी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार अपने नियमों के अनुसार नियुक्ति प्रक्रिया चलाती है, जिसमें विज्ञापन आता है और अभ्यर्थी आवेदन करते हैं।
‘जी राम जी’ को लेकर कांग्रेस की आपत्ति पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आखिर क्यों आपत्ति है, इस पर बिंदुवार बहस होनी चाहिए। भाजपा कांग्रेस के फिजूल आरोपों का जवाब देने को बाध्य नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ से नफरत करती है और राज्य के नाम से घृणा करती है।
अजय चंद्राकर ने कहा कि मनरेगा के विधेयक में पहले लिखा था कि राज्य अपना नाम जोड़ सकते हैं, जिसके बाद उन्होंने ‘छत्तीसगढ़ रोजगार गारंटी योजना’ लिखा था। कांग्रेस ने इस पर आपत्ति की और फिर महात्मा गांधी का नाम जोड़ा गया। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ के नाम से नफरत करने वालों की बात करने लायक नहीं।”
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146359
Total views : 8161292