रायपुर |
राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि एआई (AI), रोबोटिक सर्जरी और नई चिकित्सा तकनीकें आज के दौर में बीमारियों की पहचान और उपचार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई हैं। वह एम्स रायपुर में आयोजित नाक, कान और गले (ENT) रोग विशेषज्ञों के वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
🗓️ 15 अगस्त से प्रारंभ तीन दिवसीय सम्मेलन को राज्यपाल ने विशेष बताया, क्योंकि यह स्वतंत्रता दिवस जैसे गौरवशाली दिन से शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन ज्ञान साझा करने, शोध को आगे बढ़ाने और आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों को अपनाने का उत्तम मंच है।
📌 मुख्य बिंदु:
-
छत्तीसगढ़ में तंबाकू सेवन से संबंधित गले-सिर के कैंसर की संख्या ज्यादा
-
ईएनटी बीमारियों में बहरापन भी एक बड़ी समस्या
-
राज्यपाल ने जन-जागरूकता और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया
-
एआई और रोबोटिक्स से चिकित्सा क्षेत्र को मिल रहा नया आयाम
📣 एम्स रायपुर के निदेशक ले. जनरल डॉ. अशोक जिंदल, पूर्व निदेशक डॉ. नीतिन नागरकर, और आयोजन समिति की डॉ. रेणु राजगोपाल ने भी सम्मेलन को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई।
राज्यपाल ने कहा कि एम्स रायपुर चिकित्सा शिक्षा और सेवा का उत्कृष्ट केंद्र बनकर उभर रहा है। उन्होंने वैज्ञानिक चर्चाओं और कार्यशालाओं को नवाचार के लिए आवश्यक बताया।

Author: Deepak Mittal
