ताजा खबर
रायपुर से कार बुक कर दी थी ड्राइवर की जान — हत्या कर शव को आंगन में गाड़ा, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद कबीरधाम में ट्रक के सीक्रेट चैंबर से निकला ‘हरियाणा से मौत का माल’ — 2 क्विंटल गांजा समेत दो गिरफ्तार! खंभे पर मौत: तार बदलते वक्त लाइनमैन को लगा जोरदार करंट, मौके पर ही दम तोड़ा — परिजनों ने किया चक्काजाम छत्तीसगढ़ ल छांव करे बर…’ लिखने वाला स्वर अब मौन है — CM साय ने केदार सिंह परिहार के निधन पर जताया शोक सुनने में बिल्कुल ठीक, फिर भी लिया दिव्यांग प्रमाणपत्र! फर्जीवाड़ा पकड़ में आते ही अधिकारी नौकरी से बाहर 125वीं ‘मन की बात’ में सीएम साय हुए शामिल — युवाओं के लिए ‘प्रतिभा सेतु’ बनी नई उम्मीद!

Ahmedabad Plane Crash:’ऐसा लगा जैसे हमारे कान के पर्दे फट जाएंगे…’, हादसे को लेकर क्या बोले चश्मदीद

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Ahmedabad Plane Crash Eye Witness: शनिवार को अहमदाबाद में AI 171 विमान दुर्घटना की चश्मदीद रेखा क्षत्रिय ने इस भयावह त्रासदी के बाद के भयावह क्षणों को याद करते हुए कहा कि ‘भले ही उनका परिवार तेज़ आवाज़ों का आदी था, लेकिन दुर्घटना की आवाज़ से ऐसा लगा जैसे उनके कान के पर्दे फट जाएंगे।’

क्षत्रिय ने आगे कहा कि ‘उनके घर का सारा फ़र्नीचर हिंसक रूप से हिलने लगा था मैं पिछले 13-14 सालों से यहां रह रही हूं… उस दिन दोपहर 1:30 बजे के आसपास हमने एक तेज़ आवाज़ सुनी थी।हालांकि हम तेज़ आवाज़ें सुनने के आदी हैं, लेकिन इस बार ऐसा लगा जैसे हमारे कान के पर्दे फट जाएंगे। ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो। हम अभी दोपहर का खाना खाने बैठे ही थे कि हमारे घर का फ़र्नीचर हिंसक रूप से हिलने लगा। एक पल के लिए तो ऐसा लगा जैसे बम विस्फोट हो गया हो… फिर जब हम बाहर गए तो देखा कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हमने हर जगह विमान के टूटे हुए टुकड़े देखे… यह समझना मुश्किल था कि यह विमान दुर्घटना थी या आतंकवादी हमला या कुछ और, पूरा आसमान काले धुएं से भर गया था… हर जगह ऊंची लपटें उठ रही थीं…’ क्षत्रिय ने एएनआई को बताया।

इस बीच, सरकार ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय बहु-विषयक समिति का गठन किया है।

मंत्रालय ने कहा कि समिति संबंधित संगठनों द्वारा की जा रही अन्य जांचों का विकल्प नहीं होगी, बल्कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने और संभालने के लिए एसओपी तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

दुखद विमान हादसे में 241 की मौत

गौरतलब है कि लंदन के गैटविक जा रहा एअर इंडिया का विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई थी। हादसे को हुए 30 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन अब तक केवल छह पीड़ितों के शव शिनाख्त के बाद उनके परिवारों को सौंपे गए हैं। कई यात्रियों के परिजनों ने अपने खून के नमूने दिए, ताकि उनके डीएनए का मिलान पीड़ितों के डीएनए से कर उनकी शिनाख्त की जा सके।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment