बिलासपुर।
मानसून के साथ शुरू हुए खेती के मौसम में खाद की किल्लत ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। जिले में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब कृषि विभाग के उड़नदस्ता दल ने खाद की कृत्रिम कमी और ब्लैकमार्केटिंग पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
रविवार को टीम ने मस्तूरी ब्लॉक के जयरामनगर स्थित कृषि केंद्रों और दुकानों में औचक छापेमारी की। जांच के दौरान कई दुकानों में खाद के भंडारण की जानकारी नहीं दी गई थी, जिस पर तीन दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं, एक दुकान में अनियमितता पाए जाने पर खाद की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
खाद के अभाव में परेशान किसान बार-बार समितियों और कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। न तो उन्हें समय पर खाद मिल पा रही है, न ही किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की मंजूरी। किसानों ने आरोप लगाया कि अफसरशाही और लापरवाही के चलते उनकी मेहनत बेकार जा रही है।
खेती के लिए खाद और ऋण दोनों अहम संसाधन हैं, लेकिन इनकी अनुपलब्धता से उत्पादन प्रभावित हो रहा है। विभाग ने आगे और भी कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

Author: Deepak Mittal
