आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव के टुकड़े कर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी और मृतका दोनों एक ही प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। आरोपी युवक को शक था कि युवती के अन्य लोगों के साथ भी प्रेम संबंध हैं। इसी शक और आपसी विवाद के चलते उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनय राजपूत के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पहले युवती की हत्या की, फिर शव को छिपाने के लिए उसके कई टुकड़े कर दिए। उसने युवती का सिर अलग कर झरना नाले में फेंक दिया, जबकि शरीर के अन्य हिस्सों को बोरे में भरकर यमुना पुल के पास फेंक दिया। शनिवार शाम एत्मादौला पुल के पास बोरे में युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के निर्देश पर डीसीपी सिटी सैय्यद अली अब्बास के नेतृत्व में चार विशेष टीमों का गठन किया गया। डीसीपी सिटी स्वयं पूरे मामले की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे। पुलिस की गहन जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस का कहना है कि हत्या प्रेम प्रसंग और शक के चलते की गई। आरोपी से पूछताछ जारी है और घटना में प्रयुक्त हथियार व अन्य साक्ष्य भी बरामद किए जा रहे हैं। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148181
Total views : 8164228