Adil Rashid का हाहाकार, वनडे में रचा इतिहास, इन दिग्गजों को पछाड़ा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Adil Rashid: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर आदिल रशीद इस वक्त चर्चा में हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीड्स में खेले गए दूसरे वनडे में भले ही उनकी टीम हार गई हो, लेकिन इस बॉलर ने बड़ा धमाका किया है. आदिल इस मुकाबले में 2 विकेट लेने में सफल रहे, जिसके दम पर वो वनडे में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स को पीछे छोड़ दिया है.

आदिल रशीद अब तक इंग्लैंड के लिए 137 वनडे खेले हैं, जिनमें वो 201 विकेट ले चुके हैं. इस लिस्ट में जेम्स एंडरसन नंबर एक पर हैं, जिन्होंने 194 मैचों में 269 विकेट लिए थे. दूसरे नंबर पर डॉरेन गॉफ हैं, जिन्होंने 158 वनडे में 234 विकेट लिए थे. अब तीसरे नंबर पर आदिल आ चुके हैं.

इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर

  1. जेम्स एंडरसन – 269 विकेट (194 मैच)
  2. डॉरेन गॉफ – 234 विकेट (158 मैच)
  3. आदिल रशीद – 201 विकेट (137 मैच)
  4. स्टुअर्ट ब्रॉड – 178 विकेट (121 मैच)
  5. क्रिस वोक्स – 173 विकेट (122 मैच)

इन दिग्गजों को पछाड़ा

आदिल रशीद ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. वो वनडे की सबसे कम पारियों में 200 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने हैं. उन्होंने 131 पारियों में यह कमाल करते हुए अब्दुर रज्जाक,अनिल कुंबले और मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है.
सबसे कम पारियों में 200 वनडे विकेट लेने वाले स्पिनर

  • सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान) – 101 पारियां
  • शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 124 पारियां
  • आदिल रशीद (इंग्लैंड) – 131 पारियां
  • अब्दुर रज्जाक (बांग्लादेश) – 140 पारियां
  • अनिल कुंबले (भारत) – 144 पारियां
  • मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 144 पारियां
Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment