आदि कर्मयोगी अभियान के लिए मास्टर ट्रेनर्स के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ
रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
रतलाम जिले में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत 20 अगस्त 2025 से 22 अगस्त 2025 तक विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदान किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य जनजातीय वर्ग की योजनाओ की मूल अवधारणाओं, कार्यप्रणाली तथा क्रियान्वयन संबंधी जानकारियों का विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण देना है।
अभियान का शुभारंभ कलेक्टर राजेश बाथम एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग रंजना सिंह द्वारा किया गया। अपने उद्घाटन भाषण में कलेक्टर बाथम ने बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान के माध्यम से विभन्न विभाग के जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की क्षमता संवर्धन पर बल दिया जा रहा है।
जिससे योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य शासन की लोक-सेवा वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी एवं प्रभावशाली बनाना है। तथा यह प्रशिक्षण उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सहायक आयुक्त ने इस अभियान की आवश्यकता एवं इसकी प्रभावशीलता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण से मास्टर ट्रेनर्स को स्पष्ट दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे, जिसे वे आगे अपने विकासखंड स्तर पर जनजातीय वर्ग के हितग्राहियों को योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने में प्रयोग कर सकेंगे।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के समस्त विकासखंडों को समाहित करता है एवं इसमें सहभागी मास्टर ट्रेनर्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म, संचार कौशल, सेवा गुणवत्ता तथा नैतिक मूल्यों पर आधारित सत्र प्रदान किए जा रहे हैं।

Author: Deepak Mittal
