रायपुर : एडिशनल SP निमेश बरैया का निधन हो गया है। वो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
बहुत ही सौम्य स्वभाव के ASP निमेश बरैया की अभी पोस्टिंग सरगुजा संभाग में थी। मिली जानकारी के अनुसार ASP बरैया को पीलिया हो गया था जिनका रायपुर के कोटा स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
वो अभी बलरामपुर में पोस्टेड थे। हालांकि उन्हें कुछ दिन पहले ही पीलिया हुआ था, लेकिन पीलिया की जानकारी हो नहीं पाई।
जिसके बाद उनकी किडनी और लीवर दोनों ही खराब हो गया। रायपुर के अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया, जहां देर रात उनका निधन हो गया।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127304
Total views : 8131864