पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बच गया लाखों का नुकसान, कैमरा ढककर मशीन तोड़ रहा था युवक
रायपुर। राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक द्वारा एटीएम तोड़कर कैश चोरी करने की कोशिश नाकाम कर दी गई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता के चलते आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात के समय आरोपी एटीएम मशीन के पैनल को तोड़कर कैश तक पहुंचने की कोशिश कर रहा था।
कैमरा ढककर एटीएम से छेड़छाड़ कर रहा था आरोपी
थाना प्रभारी नरेंद्र साहू ने बताया कि नियमित गश्त के दौरान प्रधान आरक्षक राम रतन भुआर्या और आरक्षक सचिन राठौर को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। दोनों तुरंत एटीएम बूथ पहुंचे, जहां आरोपी कैमरा कपड़े से ढककर मशीन को तोड़ने में लगा हुआ था। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन पेट्रोलिंग स्टाफ ने दौड़कर उसे पकड़ लिया।
23 वर्षीय आरोपी ने अकेले ही दी वारदात को अंजाम देने की कोशिश
पूछताछ में आरोपी की पहचान समीर नेताम (23) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी अकेले ही चोरी की योजना बना रहा था। पुलिस ने एटीएम बूथ में मौजूद सुरक्षा उपकरणों की जांच कर बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर मशीन को हुए नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।
बड़ी चोरी टली, पुलिस की मुस्तैदी की सराहना
एटीएम मशीन तोड़ने की यह घटना गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस अब क्षेत्र के अन्य एटीएम बूथों की सुरक्षा बढ़ाने और रात में गश्त तेज करने के निर्देश जारी कर रही है।
थाना प्रभारी ने प्रधान आरक्षक राम रतन भुआर्या, आरक्षक सचिन राठौर, आरक्षक सुखदेव यादव सहित पूरे पेट्रोलिंग स्टाफ की सराहना की है। उनकी तत्परता से न केवल वारदात को रोका जा सका, बल्कि एटीएम को बड़े नुकसान से भी बचाया गया।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की तेज कार्रवाई की प्रशंसा की है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।
Author: Deepak Mittal









