रायगढ़: रायकेरा स्थित व्हीपीआर कंपनी कैंप में 29 अगस्त को हुई चोरी का पर्दाफाश हो गया। घरघोड़ा थाना पुलिस ने आरोपी कुनाल पंडा (21 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेजा गया। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए दो मोबाइल फोन और 8,400 रुपये नगदी बरामद किए गए, जबकि बाकी रकम उसने खर्च कर दी थी।
घटना के समय प्रार्थी धर्मेंद्र कुमार और उसके दो साथी कैंप में सो रहे थे। रात करीब 10.30 बजे दरवाजा बिना कुंडी के बंद कर सभी सो गए। सुबह 4 बजे धर्मेंद्र को पता चला कि उसका पोको मोबाइल और 4,500 रुपये नगद गायब हैं। साथ ही, रतनेष कुमार का वीवो मोबाइल और 2,100 रुपये, और सुभेंदु सामर के पर्स से 15,500 रुपये चोरी हो चुके थे। कुल मिलाकर दो मोबाइल और 22,100 रुपये नगद चोरी हुए।
पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की। गवाहों के कथन और मुखबिरों की सूचना के आधार पर कुनाल पंडा पर संदेह हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी कबूल की और चोरी किए गए सामान की निशानदेही कराई।
घरघोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू, प्रधान आरक्षक अरविंद पटनायक और आरक्षक उद्यो पटेल की तत्परता और सतर्कता से यह चोरी का मामला केवल कुछ ही दिनों में सुलझा लिया गया। इस कार्रवाई से कैंप में काम करने वाले श्रमिकों और कर्मचारियों में भरोसा बढ़ा।
पुलिस की अपील:
पुलिस ने नागरिकों और कैंप में रहने वाले श्रमिकों से अपील की है कि वे अपने कमरे और सामान की सुरक्षा करें, दरवाजों पर ताले और कुंडी लगाएँ और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।

Author: Deepak Mittal
