21 साल पुराने किडनैपिंग-रेप मामले का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मरवाही: मरवाही थाना क्षेत्र के 21 साल पुराने अपहरण और दुष्कर्म के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी 46 वर्षीय रोहित कुमार परस्ते को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को 7 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई थी, लेकिन वह फरार था।

मामला वर्ष 2004 का है, जब पीड़िता नाबालिग थी और उसके खिलाफ धारा 363, 366 और 376 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हाईकोर्ट ने उसकी गैरहाजिरी पर कई बार गैर-जमानती वारंट जारी किए, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। हाल ही में मरवाही पुलिस ने लोहारी क्षेत्र में दबिश देकर उसे हिरासत में लिया और एफटीसी कोर्ट पेंड्रारोड में पेश कर जेल भेज दिया।

रोहित परस्ते का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। उसके खिलाफ मारपीट, धमकी, गाली-गलौज और धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। उसे पहले ही गुंडा-बदमाश श्रेणी में शामिल किया जा चुका था। इस गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मरवाही और टीम के आरक्षक नारद जगत, मनोज मरावी, अनुरूप पैकरा, अमितेश पात्रे और महिला आरक्षक कमलेश जगत की अहम भूमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment